वैदिक फार्मेसी परिवार तीन पीढ़ियों से समाज कल्याण के कार्यों में समर्पित है। 1978 में यमुना नदी में आई बाढ़ से रुनकता स्थित रेणुका धाम मंदिर पूरी तरह ध्वस्त हो गया था। वैदिक फार्मेसी के तत्कालीन प्रबंधक स्वर्गीय श्री हरिदत्त शर्मा जी ने पूरे मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया साथ ही नए कुएं और धर्मशाला का भी निर्माण करवाया।

आगरा में वैदिक फार्मेसी ने बच्चों को गर्मी और उमस के कारण होने वाली बीमारियों से रक्षा के लिए वैदिक सोमरस का नि:शुल्क वितरण किया।

आयुर्वेदिक दवा निर्माता कंपनी वैदिक फार्मेसी की ओर से रामलाल वृद्धाश्रम सिकंदरा में नि:शुल्क आयुर्वेदिक दवाओं का वितरण। 

रीता शर्मा को आयुर्वेदिक औषधि निर्माण करने वाली कंपनी वैदिक फार्मेसी का नया एमडी नियुक्त किया गया।